phonepe kaise chalu kare step by step jaaniye | फोन पे account कैसे बनाएं जानिए ? 2024

hello दोस्तों कैसे हो मेरा नाम जतिन और आपका smart sansar blog पर स्वागत है | दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना खुद का phonepe kaise chalu kare ओर easily मनी transfer,रुपये लेना ,bill पेमेंट्स करना,recharge करना आदि कार्य कर सकते है ,तो दोस्तों आज के लेख मैं हमने फोन पे account खोलने कि पूरी प्रक्रिया step by step बताई  हैं तो आपको इस ब्लॉग को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ना है जिससे आपका phonepe account एकदम सही बन सके |
phonepe kaise chalu kare

phonepe kaise chalu kare step by step jaaniye-फोनपे account कैसे बनाएं जानिए

दोस्तों अब आपको phonepe के बारे मैं पता तो चल गया कि फोन पे से क्या क्या होता है अब हां जानेंगे कि कैसे phonepe अकाउंट बनाते है step by step |

phonepe क्या है

दोस्तों फोन पे एक UPI app है जिसके जरिये हम मनी ट्रांसफर करते हैं और मोबाइल रिचार्ज, dth रिचार्ज भी कर सकते हैं, फोन पे से DIGITAL GOLDभी खरीद सकते हैं ,GAS BILL, बिजली बिल आदि भी भर सकते हैं और दोस्तों फोन पे में रिचार्ज करते समय ऑफर भी मिलते हैं इस ऐप से हम बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं बैंक अकाउंट से पैसे ले सकते हैं और फोन पे मैं UPI भी सपोर्ट करता है जिससे आप UPI से UPI सिक्योरिटी के साथ पेमेंट भी कर सकते हैं इसमें वॉलेट की भी फैसिलिटी होती है ।

phonepe kaise chalu kare-

step 1-Phonepe app download करे और open कीजिये

दोस्तों आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से phonepe एप को डाउनलोड करना होगा उसके बाद जब app डाउनलोड हो जाए तब आपको एप को open करना है ओर वहा पर आपसे मोबाईल नंबर पूछा जाएगा आपको उस मोबाईल नंबर से लॉगिन करना होगा जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो आप जो भी बैंक अकाउंट से लेन -देन चालू रखना चाहते है उस नंबर से आप लॉगिन कीजिए उसके आपके पास एक otp कोड आएगा उसको आपको फिल करना है ओर फिर आपसे वहा पर जो भी पर्मिशन आपसे मागे आपको बो दे देनी है | ओर फिर आप फोनपे app मैं लॉगिन हो जाओगे |

phone pephone pe

step 2-बैंक account ऐड कीजिए

फोनपे app में आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है ओर बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है फिर आपको एक ऑप्शन दिखेगा add new bank account आपको बैंक अकाउंट एड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपका जो भी अकाउंट होगा जैसे कि kotak,SBI, AXIS BANK आदि पर क्लिक करना है और ध्यान रहे जिस नंबर से आपने फोन पे APP में लॉगिन किया है वह नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए जैसे ही आप उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करेंगे जिसमें आपका नंबर लिंक है तो आप ऑटोमेटिक बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं अपने फोनपे में और आपसे फोन पे कुछ परमिशन मांगेगा जिसको आपको दे देनी है और फिर आपका फोन पे में बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक ऐड हो जाएगा ।

phone pephone pephone pe

 

step 3-Upi id चेंज करे

दोस्तो अगर आप अपने बैंक account की upi id चेंज करना चाहते हो तो आपको recieve money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको manage पर क्लिक करना है और फिर आप जो upi id चाहते है उसको आप activate कर सकते है वहां पर आपको कुछ option पहले ही मिलते है ,ओर जैसे ही आप कोई और upi id को activate करते है तो fir आप उस upi id से सारे काम कर सकते है ।

phone pe

step 4-Upi pin सेट करे

अब आपको recieve money पर फिर से क्लिक करना है ,ओर फिर आपको वहा पर एक ऑप्शन दिखेगा upi pin वहा पर आप‘Set UPI PIN/Reset UPI PIN’ पर क्लिक करें और अपने बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड के आखिर के 4 digit डालें और expiry date इंटर करें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें। ओर फिर आपके पास एक otp code आएगा आपको उसको fill करना है फिर आपको कोई भी 4 या 6 अंकों का एक पिन सेट करना है ओर फिर done पर क्लिक करना हैं,अब आपका एक upi पिन भी सेट हो चुका है जिसे आप जब भी कोई पेमेंट करेंगे जेसे कि bill ,gas ,recharge या फिर किसी को पैसे transfer करेंगे तो आपको यह upi pin को डालना होगा उसके बाद आपका पेमेंट success होगा |

phone pe

अब आपका phonepe account बन चुका है

मेरे प्यारे दोस्तों अब मैं आशा करता हु कि phone pe kaise chalu kare वाला सवाल आपके दिमाग मैं अब नहीं होगा क्युकी अब आपका एक सफलता पूर्वक फोनपे अकाउंट बन चुका हैं |

Upi pin क्या होता है

दोस्तों जिस प्रकार हम atm मशीन के यह पर जाकर पैसे निकालने के लिय जाते है तो वह पर आपको एक 4 अंकों का एक code डालना होता है फिर आपको जो अमाउन्ट निकालन है वह डालते है तब जाकर आपकी पैसे आपको मिलते हैं,उसी प्रकार फोनपे भी एक atm मशीन मानिए जिसमे एक upi pin डालना होता तब जाकर आपका कोई भी लेन -देन सफलतापूर्वक होती हैं |

सावधानी बरतने वाली कुछ जानकारियाँ

  • अपनी upi पिन किसी को मत बताएं नहीं तो आपके साथ fruad  हो सकता है |
  • अपना मोबाईल  किसी अनजान को ना दें |
  • किसी अनजान को otp कभी ना दे |

conclusion 

दोस्तों आज के ब्लॉग मैं हमने जाना phonepe kaise chalu kare के बारे मैं अगर आपने शुरू से लेकर आखिरी तक पूरी स्टेप्स सही तरीके से कि होगी तो शुभकामनाए आपका फोनपे बन चुका होगा ओर अगर फिर भी कोई परेशानी आई होगी तो आप ब्लॉग को द्वारा से पढ़ें ओर जो बताया हैं बो करें ओर फिर निश्चिंत ही आपका फोनपे account बन जाएगा  ओर इसी के साथ हम मिलते ऐसे ही अन्य ब्लॉग मैं धन्यवाद |

FAQ

प्रश्न 1-क्या हम बिना एटीएम कार्ड के फोनपे का उपयोग कर सकते हैं?

हाँ आप एटीएम कार्ड के बिना भी फोनपे का उपयोग कर सकते है क्योंकि अब दो ऑप्शन आते है जिसमे पहला atm  कार्ड ओर दूसरा आधार कार्ड तो आप दूसरे option पर जाकर फोनपे का इस्तेमाल कर सकते हैं |

प्रश्न 2-फोनपे अकाउंट एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

दोस्तों फोनपे account तुरंत खुल जाता है क्योंकि ये process हम एप के द्वारा कर रहे है तो ये जल्दी open हो जाता है यह पर फोनपे कि टीम तुरंत अकाउंट खोल देती है ओर कई  बार ये process 1 या 2 घंटे मैं पूरी हो जाती है |

प्रश्न 3-मैं बिना बैंक अकाउंट के फोनपे अकाउंट कैसे बना सकता हूं?

नहीं,आप बिना बैंक के  फोनपे अकाउंट नहीं बना सकते क्योंकि ये केवल बैंक अकाउंट ओर upi id के द्वारा ही चलता है |

प्रश्न 4-आधार कार्ड से यूपी पिन कैसे बनाएं?

दोस्तों इसके लिए आपको अपने मोबाईल के  PhonePe App पर आधार के 6 डिजिट दर्ज करने होंगे.ओर इसके बाद आपको UIDAI कि तरफ से एक OTP code मिलेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा. उसके बाद आपका बैंक इसके तहत अथेंटिकेशन प्रॉसेस को पूरा करेगा. ओर पूरा प्रोसेस होने के बाद आप UPI पेमेंट की सभी सर्विस जैसे पेमेंट चेक और बैंक बैंलेंस चेक का इस्तेमाल कर पाएंगे.

यह भी पढे –

Xiaomi Redmi 13C 5G:s23 ultra खतम-इंडिया में लॉन्च हुआ यह सस्ता स्मार्टफोन, जानें प्राइस

 

Leave a Comment